IPL 2021: MS Dhoni completes a special hundred for CSK, sets a new IPL record | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-01 161




Chennai Super Kings beat Sunrisers Hyderabad by 6 wickets in the 44th match of IPL 14 on the night of 30 September. Yesterday's match saw what everyone was eagerly waiting for and Dhoni's six on the last ball. Winning the match by putting Dhoni yesterday hit a six over long-on by Siddhartha Call to win the match for Chennai. Due to this last six, Dhoni has made many big records in his name as well as Dhoni has also scored a brilliant century from Chennai Super Kings.

30 सितम्बर की रात आईपीएल 14 के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हरा कर शानदार जीत दर्ज की।कल के मैच में वो देखने को मिला जिसका सभी को बेसब्री से इतंज़ार था और है धोनी का आखिरी बॉल पर छक्का लगा कर मैच जीताना। धोनी ने कल सिद्धार्त कॉल को लॉन्ग-ऑन के उपर से छक्का लगा कर मैच चेन्नई के नाम किया। इस आखिरी छक्के के बदौलत धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है और साथ ही साथ धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एक शानदार शतक भी अपने नाम किया है।

#IPL2021 #MSDhoni #ChennaiSuperKings